Jharkhand Nama

अगर ऐसे पढ़ेंगे तो कभी नहीं भूलेंगे: संस्कृति IAS Coaching के प्रबंध निदेशक श्री अखिल मूर्ति सर

IAS Coaching

UPSC सिविल सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम विस्तृत एवं बहुविषयक है। सामान्यतः अभ्यर्थियों को समस्या होती है कि एक तरफ से तो पढ़ते जाते हैं और पीछे का भूलते जाते हैं। यानी पढ़ा हुआ लम्बे समय तक याद रख पाना मुश्किल होता है। इस महत्वपूर्ण विषय पर हमारी टीम ने बात की है संस्कृति IAS Coaching के प्रबंध निदेशक श्री अखिल मूर्ति सर से। आपको बता दें सर सिविल सेवा की तैयारी के क्षेत्र के ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिनसे मार्गदर्शन प्राप्त हजारों छात्रों ने सफलता सुनिश्चित की है।

IAS Coaching
IAS Coaching

अखिल सर इतिहास वैकल्पिक विषय और सामान्य अध्ययन के पाठ्यक्रम में सम्मिलित इतिहास के विभिन्न खंडों के अध्यापन के लिये देश भर में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं भरोसेमंद नाम हैं। वर्तमान में सर संस्कृति IAS कोचिंग में पढ़ा रहे हैं, जिसके प्रबंध निदेशक भी हैं।

बता दें कि संस्कृति IAS कोचिंग की स्थापना दृष्टि IAS में पढ़ाने वाले अधिकांश अध्यापकों द्वारा की गई है। इसीलिए इस कोचिंग की टैग लाइन है- “टीम वही कोचिंग नई” संस्कृति IAS कोचिंग की स्थापना का उद्देश्य है कि छात्र हित में वे सभी प्रयास सुनिश्चित किए जाएँ जो दृष्टि IAS में रहकर कर पाना कठिन हो रहा था।

सर से प्रश्न था कि पढ़ा हुआ लम्बे समय तक याद कैसे रखा जाए?

सर कहते हैं भूलना स्वाभाविक है। सूचनाएं लम्बे समय तक याद नहीं रहती हैं। महत्त्व इस बात का होता है कि प्रयास से सूचनाओं को कितने लम्बे समय तक मस्तिष्क में रोककर रख पा रहे हैं। इसके लिए अध्ययन की कुछ तकनीक होती हैं, जिसके माध्यम से सूचनाएं मस्तिष्क में लम्बे समय तक बनी रह पाती हैं।

सर ने पढ़ने के कुछ टिप्स साझा किए हैं, जो पढ़ा हुआ याद रखने में मदद करेंगे-

  1. अध्ययन बताने के उद्देश्य से करें, अध्ययन के उपरांत जानकारी अपने सहपाठियों से साझा करें
  2. अध्ययन में गहराई लाएं ताकि सूचनाओं में लिंक बन सके
  3. अध्ययन की दिशा सरल से कठिन की ओर हो ताकि समझ विकसित हो सके
  4. लिखकर पढ़ने का अभ्यास करें
  5. अध्ययन सामग्री में महत्वपूर्ण सूचनाओं को अंडरलाइन या हाईलाईट करते चलें, दोहराना आसान हो जाता है
  6. अध्ययन के शार्ट नोट्स बनाएं
  7. जितना दोहरायेंगे सूचनाएं जेहन में धंसती जायेंगी
  8. अध्ययन से संबंधित अभ्यास प्रश्न हल करें (परीक्षा के विगत वर्षों के प्रश्न सहित)
  9. पाठ्क्रम के अनुरूप अध्ययन करें, जो आपको अनावश्यक सूचनाओं के बोझ से बचाएगा
  10. मित्र समूह में वाद-विवाद करें; आदि

अखिल सर कहते है कि यदि अभ्यर्थी उक्त बिन्दु को अपने अध्ययन में शामिल करता है तो उसके लिए पढ़ा हुआ लम्बे समय तक याद रख पाना सहज हो जाएगा। दिए गए टिप्स प्रमाणिक हैं चूँकि सर द्वारा सुझाए गए टिप्स से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी लाभान्वित हुए हैं। आशा की जाती है कि आप अपनी तैयारी में बताए गए बिंदुओं को अवश्य शामिल करेंगे।

 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!