Jharkhand Nama

ads
Ads

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की शासकीय निकाय की बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की शासकीय निकाय की बैठक।*

झारखंड नामा संवाद सूत्र रामगढ़: गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़  चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अधिकरण (आत्मा) के शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया

बैठक के दौरान परियोजना निदेशक आत्मा  प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए विभिन्न प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण, परिभ्रमण, कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला, किसान गोष्ठी, किसान मेला सहित अन्य योजनाओं के प्रस्ताव की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान उपयुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को मोबाइल एग्रीकल्चर स्कूल एंड सर्विसेज के द्वारा 28 अक्टूबर 2023 से 6 नवंबर 2023 तक आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण स्थल के आधार पर किसानों के चयन संबंधित सूची एवं प्रशिक्षण का विषय आदि तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र मांडू में 31 अक्टूबर 2023 को होने वाले जिला स्तरीय परिभ्रमण में प्रत्येक प्रखंड से 15 किसानों का चयन करते हुए परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान रामगढ़ जिला अंतर्गत बिरहोर परिवारों की जीविकोपार्जन सुचारू रूप से चले एवं उनके विकास हो इस उद्देश्य से उपायुक्त ने जिला प्रशासन रामगढ़ के प्रत्येक अधिकारी को एक-एक बिरहोर परिवार को गोद लेने हेतु योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आत्मा रामगढ़ के जिला स्तरीय वेबसाइट को अपडेट करने एवं आत्मा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण हेतु स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं सहित अन्य योजनाओं में नए किसानों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन, मोटा अनाज, प्रत्यक्षण, कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला विभिन्न आधुनिक उपकरणों के वितरण की योजनाओं के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!