Jharkhand Nama

ads
Ads

राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण को लेकर संयुक्तादेश जारी

राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण को लेकर संयुक्तादेश जारी

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची का संयुक्तादेश जारी

जिला के प्रमुख स्थानों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे के इस्तेमाल का निर्देश

विवादित गाने बजाए जाने की मनाही

सोशल मिडिया पर पैनी नज़र, 8987790674 पर करें शिकायत*

राँची वासियों से सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील

 

झारखंड नामा संवाद सूत्र /रांची /22 जनवरी 2024 को राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर रांची जिला में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची की ओर से संयुक्तादेश जारी किया गया है। प्रमुख स्थानों पर सामाजिक सौहार्द, लोक परिशांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर रांची जिला में विभिन्न स्थानों/धार्मिक स्थलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन कार्यक्रम स्थलों/धार्मिक स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे के इस्तेमाल का निर्देश है। सभी आयोजकों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लाउडस्पीकर एक्ट का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी को इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि ध्वनि प्रदूषण न हो, तय मानक और निर्धारित समयानुसार लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाए, रात 10:00 के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग ना किया जाए।विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों में किसी भी तरह के विवादित गाने बजाए जाने की मनाही है। असामाजिक तत्व बेवजह फायदा ना उठा पाए इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी धार्मिक संगठनों/आयोजन समितियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की गई है जिला प्रशासन द्वारा सशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर गलत एवं भ्रामक मैसेज करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज़िला में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल सक्रिय है, जिसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखेंगे। आमजन सोशल मीडिया मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक पोस्ट की शिकायत सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के मोबाइल नंबर *8987790674* पर कर सकते हैं।

 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!