Jharkhand Nama

आगामी 8 जून को आयोजित मोटर वाहन दुर्घटना वाद के लिए विशेष लोक अदालत को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

आगामी 8 जून को आयोजित मोटर वाहन दुर्घटना वाद के लिए विशेष लोक अदालत को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

झारखंड नामा संवाददाता गिरिडीह : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह मनोज प्रसाद के आदेशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम राजेश कुमार बग्गा के नेतृत्व में आज दिनांक 7 मई 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से आगामी दिनांक 8/6/2024 को मोटर वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित मामलों के लिए आयोजित किए जाने वाले विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर गिरिडीह में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम राजेश कुमार बग्गा ने कहा कि मोटर वाहन दुर्घटना वाद में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए प्रदान किया गया है। इन दिशा निर्देशों का अनुपालन विभिन्न स्तरों पर किए जाने से मोटर वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित पक्षकारों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराया जा सकता है तथा अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सकता है। 

इसी के तहत झालसा रांची के निर्देशानुसार 8 जून 2024 को गिरिडीह न्याय मंडल में मोटर वाहन दुर्घटनावद से संबंधित मामलों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर को मिल जुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। इसमें बीमा कंपनी के विद्वान अधिवक्ताओं एवं क्लेमेंट के अधिवक्ताओं की अहम भूमिका हो जाती है। इसी कड़ी में आज आप लोगों के साथ विचार विमर्श करने हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया है, ताकि इस विशेष लोक अदालत में गिरिडीह न्याय मंडल से मोटर वाहन दुर्घटना वाद संबंधित मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन कर पक्षकारों को इसका त्वरित लाभ प्रदान किया जा सके।

कार्यक्रम में क्लेमेंट के अधिवक्ता, बीमा कंपनियों के अधिवक्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सचिव महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्रीमति सोनम बिश्नोई के द्वारा किया गया।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!