Jharkhand Nama

प्रधानमंत्री ने कोडरमा और गिरिडीह की जनता से की वादाखिलाफी : विनोद सिंह

प्रधानमंत्री ने कोडरमा और गिरिडीह की जनता से की वादाखिलाफी : विनोद सिंह

पीएम का माइका की चमक लौटाने और गिरिडीह को आकांक्षी जिला बनाने की घोषणा टांय टांय फिस्स

सरकार जनता बनाती है लेकिन यहां ईडी और सीबीआई बना रही सरकार

झारखंड नामा संवाददाता गिरिडीह : देश में अब एक ऐसे आयोग की जरूरत जो जनप्रतिनिधियों के जीतने से पहले और बाद की सम्पति की जांच करेदोनों खेमों में भ्रष्टाचार, यदि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कार्यवाई होती तो सबसे ज़्यादा कार्यवाई की मात्रा भाजपा के नेताओं के यहां होती है कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन उम्मीदवार विनोद सिंह ने कहा कि आज़ादी के बाद से खुद को जनता का सेवक कहने वाले प्रतिनिधियों की संपत्ति दिन दुगुनी – रात चौगुनी बढ़ी हैआज जनता गरीब है और प्रतिनिधि करोड़पति, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की है।कहा कि दोनों खेमों में भ्रष्टाचार व्याप्त है यदि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कार्यवाई होती तो सबसे ज़्यादा कार्यवाई की मात्रा भाजपा के नेताओं के यहां होती।उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज आलम यह है कि भ्रष्टाचार करें लेकिन कमल के फूल के नीचे करें ताकि कीचड यहां जमा हो और कमल पुष्पित और पलवित हो।उन्होंने कहा कि आज देश में एक ऐसे आयोग की जरूरत है जो विधायक और सांसद के जितने से पहले और जितने के बाद की सम्पति की जांच करे। कहा कि सरकार जनता बनाती है लेकिन यहां ईडी और सीबीआई ही सरकार बना रही है।विनोद सिंह मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के लिए गांवा प्रखंड गए थे। वापसी के क्रम में तिसरी चौक पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कहींसाथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जनता के बीच किए गए सभी दावों पर विफल साबित हुए हैं।उन्होंने कोडरमा में जनसभा के दौरान कहा था कि क्षेत्र में में माइका की चमक लौटेगी, जमुआ में कहा था कि गिरिडीह को आकांक्षी जिला बनाया जायेगा। नतीजा यह हुआ कि प्रधानमंत्री आवास भी बंद हो गया उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई, विकास और रोजगार के नाम पर बनी थी लेकिन हालात बदलने की जगह केवल नाम बदला गया कहा कि जो चार सौ सीटों की मांग कर रहें हैं वे मनरेगा की मजदूरी ₹400 क्यों नहीं कर रहें हैं मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल, मुन्ना गुप्ता, मुन्ना राणा,राजकुमार शर्मा,मुमताज़ अंसारी, छोटू यादव,मुन्द्रिका यादव आदि मौजूद थे।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!