Jharkhand Nama

ads
Ads

प्रांतीय यादव महासभा की बैठक में लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति।

प्रांतीय यादव महासभा की बैठक में लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति।

झारखंड नामा संवाददाता गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगडीहा पंचायत स्थित असगंदो जंगल के समीप प्रांतीय यादव महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में आगामी लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया और चुनावी रणनीति तैयार की गई बैठक में यादव समाज के लोगों सर्वसम्मति से कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में दिलीप वर्मा को समर्थन का निर्णय लिया।मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि यह जीत ऐतिहासिक जीत होगी और निश्चित रूप से इतिहास अपने आप को फिर से दोहराएगा। हम सभी दिलीप वर्मा के साथ हैं और निश्चित रूप से जनता का पूरा समर्थन उनके साथ है बैठक में समाज की अगुवाई करने वाले नेताओं दोनो प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सह झारखंड भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, गिरिडीह जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, बेंगाबाद के पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव समेत सैंकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!