Jharkhand Nama

रामनवमी महासमिति एवं रामनवमी संरक्षण समिति ने उपायुक्त से मुलाकात कर किया सम्मानित, राम दरबार की प्रतिमा एवं हनुमान चालीसा की भेंट

रामनवमी महासमिति एवं रामनवमी संरक्षण समिति ने उपायुक्त से मुलाकात कर किया सम्मानित, राम दरबार की प्रतिमा एवं हनुमान चालीसा की भेंट

रामनवमी के सफलतापूर्ण समापन में जिला प्रशासन के साथ साथ रामनवमी महासमिति , रामनवमी संरक्षण समिति के साथ साथ सभी बुद्धिजीवी वर्गों, सामाजिक संगठनों एवं हजारीबागवासियों का है भरपुर योगदान 

झारखंड नामा संवाददाता हज़ारीबाग : मंगलवार को रामनवमी महासमिति एवं रामनवमी संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में रामनवमी के सफलतापूर्वक समापन को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त नैंसी सहाय और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार शिवाशीष को कांस्य से बनी राम दरबार प्रतिमा व हनुमान चालीसा भेंट कर धन्यवाद दिया ।साथ ही साथ ही जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दिया । वहीं कहा कि इस वर्ष की रामनवमी पूरी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई । इसमें रामनवमी महासमिति , रामनवमी संरक्षण समिति ,जिला प्रशासन के साथ साथ अन्य सभी हजारीबाग के बुद्धिजीवी वर्गों एवं सामाजिक संगठनों का भी भरपूर सहयोग रहा । सभी ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की , जिसके कारण इस वर्ष की रामनवमी काफी सौहाद्रपूर्ण वातावरण में भव्य आयोजन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जो कि हजारीबाग के लिए एक मिसाल है । मौके पर रामनवमी महासमिति अध्यक्ष जीतू यादव , रामनवमी संरक्षण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान, राजेश गोप, ओम प्रकाश गोप, प्रीतम सिंह, निलंकार, रितेश यादव , साकेत सिंह, अनीश सिंह, दिलीप कुमार, संजय यादव, रविन्द्र यादव, डब्बू यादव, पवन यादव, मनीष गुप्ता, किस्सू मिश्रा, रंजीत यादव के साथ साथ महासमिति के कई कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!