Jharkhand Nama

पाकुड़ ज़िलें मे मंत्री के खासम खास कई रहनुमा

पाकुड़ विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री के खासमखास छोटू के इशारे पर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की चलती थी तुती 

 

पाकुड़ ज़िलें के अधिकारी पदाधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग मे बोलती थी तुती 

 

छोटू की अग़वाई मे कई दलाल और पत्थर माफिया और कई पोषक पतलकार तक सिमित थे मंत्री के खास छोटू के अग़वाई मे 

 

 झारखंड नामा /अमित कुमार दास :पाकुड़ ज़िलें के माहौल और ईडी की चर्चा आज के दिनों मे अत्यंत खास और बेहद रोमांचक दौर पर है यही कारण है की कई अनोखी पहेली नज़र आ रहीं है इस मामले और इस भस्ट्राचार की बू आते देख पूर्व मे सामाजिक कार्यकर्ता सह आर टी आई एक्टिवस्ट ने जन सुचना पदाधिकारी पाकुड़ अपर समहार्ता और जन सुचना पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी से विधायक की सम्पूर्ण सम्पति की चुनाव के दौरान दाखिल हालफनामे की सुचना की मांग की थी पर उन्हें सुचना तो नही उपलब्ध कारवाई गई इसके बदले धमकी जरूर दिलवाई गई की इस साले को सबक सीखलाना है अरे भाई सबक तो शिकायत करने वाले को जरूर सिखाना है पर पहले अपने गिरेवान मे तो झाक कर देखो आज से 2साल पहले जो सामाजिक कार्यकर्त्ता सह आर टी आई एक्टिविष्ट बोल रहा था आज उस विन्दु को इडी पूरा करने मे सक्षम है आज यह सपष्ट है की पाकुड़ ज़िलें के ग्रामीण विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के साथ साथ कई ऐसे विभाग है जो भस्ट्राचार के जनक है जिनकी सारी शिकायत ईडी के समक्ष दाखिल की जा सकती है 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!