Jharkhand Nama

ads
Ads

डिजिटल पंचायत योजनान्तर्गत चयनित वी०एल०ई० का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत

डिजिटल पंचायत योजनान्तर्गत चयनित वी०एल०ई० का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत

 रवींद्र भवन में पंचायती राज विभाग, झारखंड,राँची से प्राप्त निदेश के आलोक में डिजिटल पंचायत योजनान्तर्गत चयनित वी०एल०ई० का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया।

डिजिटल पंचायत योजनान्तर्गत चयनित वी०एल०ई० का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल सात सत्रों का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत प्रतिभागियों के स्वागत के पश्चात ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी श्री संजय पी०एम० कुजूर,ज़िला परियोजना प्रबंधक,ई० पंचायत श्री आनंद प्रकाश, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी  ओम प्रकाश सिंह, कमल पहाड़िया एवं मास्टर ट्रेनर  राजू कुमार, डीजीग्राम ट्रेनर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण को आगे बढ़ाते हुए प्रशिक्षक का प्रतिभागियों से परिचय कराया गया। सत्र को आगे बढ़ाते हुए मनरेगा योजना के बारे वी०एल०ई० के रोल के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के अगले सत्र में पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल पर ग्राम पंचायत स्तर पर वी०एल०ई० द्वारा किया जाने कार्य के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। प्रशिक्षण के तीसरे सत्र में ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में पॉवरपॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से बताया गया।प्रशिक्षण के अंतिम दो सत्र में ई० ग्राम स्वराज पोर्टल एवं अन्य सेवायें के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उक्त प्रशिक्षण में शुभम् कुमार,डीजीग्राम प्रभारी, सभी प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद,सभी लेखालिपिक-सह- कंप्यूटर,ऑपरेटर,15वें वित्त आयोग ,सभी डिजिटल पंचायत योजनान्तर्गत चयनित वी०एल०ई० समेत अन्य उपस्थित थें

झारखंड नामा /अमित कुमार दास 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!