Jharkhand Nama

ads
Ads

जो विकास बीस वर्षो मे नहीं हुआ वो करके दिखाऊंगा -अजहर इस्लाम

पाकुड़ विधानसभा के भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने गंधाई पुर, और हरिगंज ( फुटानी मोड़ ) मे सभा को सम्बोधित किया 

भावी प्रत्याशी को देखते ही उमड़ पड़े ग्रामीण लगे नारे अजहर इस्लाम ज़िंदाबाद 

झारखंड नामा ब्यूरों पाकुड़ : पाकुड़ विधानसभा के भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम के द्वारा आगामी चुनाव 2024 को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मे अभी से लगातार जनता के बीच उनके दुख दर्द उनकी समस्याओ का अवलोकन के साथ उनके निराकरण की दिशा मे कदम बढ़ा रहे है विधानसभा चुनाव में खड़ा होने वाले प्रत्याशियों में एक अजहर इस्लाम ने आम जनों से जनसंपर्क साधने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गंधाई पुर और हरिगंज  पहुंचे जहाँ आम जनता ने उनका गर्म जोशी के साथ अजहर इस्लाम ज़िंदाबाद के नारे से किया सभी ग्रामीणों ने कहा सभी को देखा बार बार अबकी बार अजहर इस्लाम सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण नारा दे रहे थे

वहीं मौजूद सभा में कुछ वक्ताओं ने निवर्तमान मंत्री के द्वारा किए गए क्षेत्र के विकास के बारे में बताते हुए कहा क्षेत्र के विधायक रह चुके मंत्री आलमगीर आलम ने विकास की कोई गति नहीं दी । कई बार विधायक मंत्री विधानसभा अध्यक्ष रहे कई गांव ऐसे हैं जहां पुल पुलिया से होकर लोगों गुजरते हैं तो कहीं कहीं तो सड़क ही नहीं है ।केवल अपने घरों को भरा है लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य किया है।अजहर अपनी पहचान के लिए मोहताज नहीं है उनकी पहचान अब पाकुड़ की जनता कितनी चाहती है वो चुनाव के समय बैलेट से जवाब देगी विधान सभा में परिवर्तन हो इसको लेकर लोगों से अपील की वही ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर अजहर इस्लाम को अवगत कराया अजहर इस्लाम ने कुछ दिनों में बोरिंग करने का भरोसा दिया छात्रों ने विद्यालय में मास्टर की कमी को लेकर अवगत कराया वही समाज से अजहर इस्लाम ने आश्वासन दिया की इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर इस समस्या को दूर करूँगा इस जनसम्पर्क मे लोगो मे उत्साह और परिवर्तन की लहर देखी जा रहीं है 

पाकुड़ सदर प्रखंड के गंधाईपुर और हरिगंज गांव फुटानी मोड में आजसू के भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने जनसंपर्क अभियान चलाकर सभा को संबोधित किया मौके पर विभिन्न गांव के सैकड़ो लोग इस सभा में शामिल हुए समाजसेवी सह भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम के पहुंचते ही ग्रामीणों द्वारा नारा लगाया जा रहा था अजहर इस्लाम जिंदाबाद अबकी बार अजहर इस्लाम वही ग्रामीणों द्वारा फूलमाला पहनाकर भावी आजसू प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया गया ग्रामीणों ने सड़क नाली शिक्षा बिजली पानी जैसी समस्याओं से अवगत कराया। वहीं समाजसेवी ने कहा जो 20 वर्षों में किसी विधायक ने नहीं करके दिखाया वह मैं 5 वर्षों में करके दिखाऊंगा यह वादा करता हूं पाकुड़ विधानसभा की जनता से जात-पात से ऊपर उठकर युवा प्रत्याशी को मतदान करें। और विधानसभा भेजने का काम करें अजहर इस्लाम ने कहा अगर जनता मुझे विधायक बनाती है मैं इन 5 वर्षों में ऐसा विकास करके दिखाऊंगा की जनता देखती ही रह जाएगी वरना दोबारा जनता के बीच वोट मांगने के लिए नहीं आऊंगा यह मेरा वचन और आप लोगों से वादा है। वही मौके पर कई पंचायत के मुखिया सहित सैकड़ो आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!