Jharkhand Nama

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक वेबिनर का आयोजन किया

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक वेबिनर का आयोजन किया

झारखंड नामा /पाकुड़ /शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक वेबिनर का आयोजन किया गया, इसमें हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को संबोधित किया। उदघाटन भाषण माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया और कृषि और किसान कल्याण विभाग के विभिन्न सचिवों की अध्यक्षता में किया गया।उन्होंने वर्ष 2025-26 के बजट में कृषि के क्षेत्र में नए प्रावधानों एवं किसानों को उसके लाभ की जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों को सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी में स्थित आर्सेटी भवन में आमंत्रित कर प्रधानमंत्री के संबोधन से अवगत कराया गया। जिला अग्रणी प्रबंधक धनेश्वर बेसरा ने किसानों को सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बजट में किए प्रावधानों का लाभ लेने की अपील किसानों से की। श्री बेसरा ने भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा दिए जाने वाले किसान क्रेडिट कार्ड के प्रावधान व लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक हमेशा किसानों की मदद व सहयोग के लिए तत्पर हैं। किसान सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय को दुगुनी कर सकते है। किफायती ऋण तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने जमानत मुक्त केसीसी ऋण को रुपए 1.6 l लाख से बढ़ाकर रुपए 2 लाख कर दिया गया हैं। एक बड़े कदम के रूप में केंद्रीय बजट 2025-26 ने संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण सीमा को रुपए 3 लाख से बढ़ाकर रुपए 5 लाख कर दिया है। इस कदम से छोटे और सीमांत किसानों पर वित्तीय तनाब कम होने के साथ साथ कृषि में अधिक निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इससे फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए किसानों की बढ़ी हुई कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!