Jharkhand Nama

गोपालपुल के नीचे बड़े नाला से मिला युवक का शव,फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

गोपालपुल के नीचे बड़े नाला से मिला युवक का शव,फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस

झारखंड नामा /साहिबगंज/शहर के गोपालपुल के नीचे बड़े नाला से शनिवार की सुबह नगरथाना पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है,शव का शिनाख्त भरतिया काॅलोनी के कालाधर झा के पुत्र दिलीप झा (55) के रूप में किया गया है,शव मिलने से क्षेत्र में सन सनी फैल गई है,नगर थाना पुलिस के अनुसार युव क के सिर में चोट के निशान है,सुबह ही स्थानीय लोगों ने नाले में औंधे मुंह गिरा एक शव को देखा और नगर थाना पुलिस को सूचना दी,सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व पुअनि प्रवीण प्रभाकर सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक प्रतिदिन शराब का सेवन करता था,पुलिस प्रथम दृष्टया उम्मीद जता रही है कि युवक पुल से शराब के नशे में गिर गया होगा। औंधे मुंह गिरने से सिर में चोट लगने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है,लेकिन मामला पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था,मृतक के पुत्र सुमित झा ने बताया कि उनके पिता रात मेंघर नहीं आए, तो उन लोगों ने खोजबीन की,सुबह पता चला कि एक शव गोपालपुल में गिरा हुआ है,आकर देखा तो शव उनके पिता की थी,इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प ताल भेज दिया है,फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!