Jharkhand Nama

पत्रकार से बन गए युथ कांग्रेस के विधानसभा महासचिव

पत्रकार से आबुतालाहा बने युथ कांग्रेस के विधानसभा महासचिव

(झारखंड नामा)पाकुड़ सदर प्रखंड के पंचायत ईलामी के बागानपारड़ा के रहने वाले युवा नेता आबुतालाहा को यूथ कांग्रेस का विधानसभा महासचिव बनाया गया है। पार्टी के प्रति उनके लगाव और सक्रियता को देखते हुए यहां जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री आलमगीर आलम ने आबुतालाहा को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए निष्ठापूर्व कर्तव्य का पालन की उम्मीद जताई है। मंत्री आलमगीर आलम सोमवार को पंचायत ईलामी के बागानपाड़ा के दौरे पर आए थे। यहां आयोजित सभा में आबुतालाहा को नियुक्ति पत्र सौंपा था। इधर विधानसभा महासचिव बनाए जाने पर आबुतालाहा ने मंत्री आलमगीर आलम एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम का आभार वक्त क्या है। आबुतालाहा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए एक सच्चा सिपाही की तरह पूरी ईमानदारी के साथ काम करूंगा। आबुतालाहा ने मंत्री आलमगीर आलम के प्रशंसा की और उन्होंने विकास पुरुष बताते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में मंत्री आलमगीर आलम का प्रशासनीय योगदान रहा। आबुतालाहा ने तनवीर आलम की भी प्रशंसा की और कहा कि कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम युवाओं के लिए प्रेरणस्रोत है। आबुतालाहा ने कहा कि देश की तरक्की मैं कांग्रेस का अहम योगदान रहा है। आज वर्तमान परिस्थिति में देश को कांग्रेस पार्टी की जरूरत है।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!