Jharkhand Nama

हिरणपुर बजरंग बली कमिटी के द्वारा भव्य तरीके से किया रावण दहन का आयोजन 

हिरणपुर बजरंग बली कमिटी के द्वारा भव्य तरीके से किया रावण दहन का आयोजन 

मुख्य अतिथि के तौर पर मंच पर बिराजे पाकुड़ के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनबाल पाकुड़ अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ज़िला परिषद् उपाध्यक्ष अशोक भगत 

(झारखंड नामा) अमित कुमार दास/ हिरणपुर मे विजया दशमी के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम में करीब  35,000 लोगों की भीड़ में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रावण दहन कार्यक्रम को अभूतपूर्व रूप से सफल बनाने में यहाँ की जनता जिला और लोकल प्रशासन तथा कमिटि के सभी सदस्यों का अहम योगदान अति सराहनीय रहा हैं कमिटि सबों को साधुवाद सह अनेकों धन्यवाद देते रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य, एवं बजरंगबली मंदिर कमिटि, ट्रस्ट  के अध्यक्ष राजेश प्रसाद भूतपूर्व सैनिक सह पत्रकार ने कहा की  भविष्य में भी आप सबों से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा रहे  हमारी कमिटी के लोग मूर्ख हो सकते हैं लेकिन इनके ऐसा विश्वासी मिलना नामुमकिन है हमारी कमिटि के लोगों में कई कमियाँ हो सकती है लेकिन इनके इतना अनुशासित कहीं और मिलना असंभव है। एकता क्या होती है, ये कोई भी इस कमिटि से सीख सकता है। मुझे गर्व है कि मैं भी इस कमिटि का एक हिस्सा हूँ रावण दहन कार्यक्रम में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वरनबाल की उपस्थिति से इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ा और उत्साह पूर्वक रावण दहन कार्यक्रम को शांति पूर्वक समापन किया गया इस कार्यक्रम को लेकर हिरणपुर थाना प्रभारी सुनिल कुमार रवि काफी सक्रिय थे जो सभी जगहों में सुरक्षा की मुस्तेदी से अनुपालन हेतू सभी स्थानों में पुलिस बल की तैनाती कर रखे थे जो किसी प्रकार की अनहोनी से राहत दिला सकें इस कार्यक्रम में बजरंग बली कमिटी के सभी सदस्यों का भीं कठिन परिश्रम और उत्साह भी सातवे आसमान पर था इनके अथक प्रयास से इतनी बड़ी कार्यक्रम आयोजित हों सका

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!