Jharkhand Nama

आगामी लोकसभा चुनाव में 1014 मतदान केंद्रों पर जिलें के 8 लाख 26 हजार 980 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे-  उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल 

आगामी लोकसभा चुनाव में 1014 मतदान केंद्रों पर जिलें के 8 लाख 26 हजार 980 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे-  उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल 

(झारखंड नामा )                (झारखंड नामा )

झारखंड नामा /अमित कुमार दास /जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को किया गया। उन्होंने बताया कि इसी मतदाता सूची के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 1014 मतदान केंद्रों पर जिले के 8 लाख 26 हजार 980 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 4 लाख 9 हजार 975 पुरुष तथा 4 लाख 17 हजार 5 महिला मतदाता है। वही जिलें में पुनरीक्षण अवधि में 18 से 19 आयु वर्ग के नव पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 27 हजार 411 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। साथ ही बताया कि छूटे हुए मतदाता का नाम आगामी चुनाव के 10 दिन पहले तक नाम जोड़ा जाएगा, अगर जिन्हें नाम जोड़वाना है वे अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर जोड़वा सकते है।

 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!