Jharkhand Nama

गांव चलो अभियान को लेकर हुई बैठक पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने साझा किये अपने विचार 

गांव चलो अभियान को लेकर हुई बैठक पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू ने साझा किये अपने विचार 

 

झारखंड नामा /अमित कुमार दास /पाकुड़ /आने वाले लोक सभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों की चहल पहल के बीच जमीन से जुड़ने और मतदाता तक अपनी जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को लेकर भाजपा का अभियान जारी है महेशपुर विधानसभा के कैराछत्तर में गाँव चलो अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अथिति के रूप मे पूर्व विधायक मिस्री सोरन, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पाकुड़ बाबुधन मुर्मू शामिल हुए बैठक मे गांव चलो अभियान को सफलता पूर्वक संचालन को लेकर पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने अपने सुझाव साझा किये साथ साथ इस बैठक मे पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता बाबुधन मुर्मू ने गांव चलो अभियान को सफलता पूर्वक संचालन को लेकर अपने अनुभव और विचार बैठक मे साझा किये उक्त बैठक मे गौतम पाल मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता संयोजक ओपन रविदास सुरेंद्र भगत एवं अन्य मौजूद थे

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!