Jharkhand Nama

पेयजलापूर्ति संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु करे संपर्क नंबर जारी

पेयजलापूर्ति संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु करे संपर्क नंबर जारी

झारखंड नामा संवाददाता रामगढ़/बढते गर्मी के मद्देनजर रामगढ़ जिले में शत प्रतिशत पेयजलापूर्ति मुहैया कराने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार रामगढ़ जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति संबंधित शिकायत व मरम्मती हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है नियंत्रण कक्ष कार्यपालक अभियंता का कार्यालय पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ में बनाया गया है। पेयजलापूर्ति संबंधित किसी भी तरह की शिकायत एवं समाधान हेतु कार्यालय दूरभाष नंबर:06553-223193 पर संपर्क किया जा सकता हैप्रमंडल स्तर पर भी पेजलापूर्ति से संबंधित शिकायत दर्ज करने हेतु सभी प्रखंड कार्यालय में एक-एक शिकायत पुस्तिका का संधारण किया गया है। प्रमंडल के सहायक अभियंताओं एवं कनीय अभियंताओं से उनके निम्न वर्णित मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क कर शिकायत दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावे JHARJAL ऐप या JHARJAL टोल फ्री नंबर:18003456502 एवं JHARJAL व्हाट्सएप नंबर व्हाट्सएप नंबर: 94701 7690 1के माध्यम से भी अपनी शिका यत दर्ज करवा सकते हैं

जिला अंतर्गत अगर कहीं भी पेयजल संबंधित शिकायत या मरम्मती कार्य की आवश्यकता हो तो संबंधित क्षेत्र के कनीय अभियंता या सहायक अभियंता को कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।राम गढ़, चितरपुर, दुलमी, गोला प्रखंड अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कनीय अभियंता शिव कुमार बेदिया संपर्क नंबर:7004499328 एवं मांडू तथा पतरातु प्रखंड अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए कनीय अभियंता मिनहाज अंसारी संपर्क नंबर: 9471793990 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही सभी छ: प्रखंडों के पेयजल संबंधित शिकायत एवं निवारण हेतु सहायक अभियंता युगल प्रसाद सिंह संपर्क नंबर: 7488339321 पर संपर्क कर सकते हैं।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!