जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रत्येक बूथ पर सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है- केंद्रीय महा सचिव आजसू अजय सिंह
पाकुड़ : बस स्टैंड स्थित कार्यालय में आजसू पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पाकुड़ विधानसभा में पार्टी संगठन को और मजबूत करना और प्रत्येक बूथ पर प्रभावी बूथ प्रभारी नियुक्त एवं टीम का गठन करना था। बैठक में पार्टी के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महासचिव श्री अजय सिंह मौजूद रहें। बैठक में उपस्थित पार्टी के केंद्रीय महासचिव श्री अजय सिंह ने बूथ स्तर पर संगठन को सुदृढ़ करने पर निर्देश दिया और कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रत्येक बूथ पर सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है। इसके लिए बूथ इंचार्ज की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। पाकुड़ में पार्टी की उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए बूथ इंचार्ज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। यह कदम आगामी चुनावों में पार्टी की सफलता सुनिश्चित करेगा और जनता के साथ जुड़ाव को और गहरा करेगा। इस बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर संकल्प लिया कि वे पूरी निष्ठा और मेहनत से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करेंगे और जनता के हित में काम करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे और संगठन की मजबूती के लिए अपने सुझाव दिए। मौके पर आलोक जॉय पॉल, हाजीकुल शेख, सुजीत विद्यार्थी, संजीव पासवान, सन्नी तिवारी, सात्विक भगत, राहुल सिंह, चंदन हाजरा, कार्तिक हाजरा, शकील अंसारी, सूरज हाजरा, अयूब अंसारी, सोनू भगत, पंकज सिंह, इमरान अंसारी, तूफान शेख, विनोद कुमार साहा, लखन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थें