Jharkhand Nama

पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी ने जरुरतमंद इमाम साहब को भेंट की मोबाइल उनके चेहरे पर दिखी रौनक

सेवा ही सबसे बड़ा धर्म -मस्जिद के इमाम साहब 

अल्लाह ताला अज़हर इस्लाम की  मन की सारी इच्छा पूर्ण करें -इमाम साहब 

झारखंड नामा /पाकुड़ /आज पत्थरघाटा मस्जिद के एक इमाम साहब, जो आंखों से देख नहीं सकते, उनसे एनडीए के पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम ने मुलाकात कर उनके दुख दर्द को सुनी और उनकी  तकलीफ सुनकर  समाजसेवी सह पूर्व प्रत्याशी पाकुड़ विधानसभा अजहर इस्लाम का मन व्यथित हुआ कि वे हमारे पाक कुरआन-ए-शरीफ को पढ़ने में असमर्थ हैं। इसकी जानकारी मिलते ही समाजसेवी अजहर इस्लाम ने अपनी ओर से उन्हें एक मोबाइल भेंट किया, जिससे वे कुरआन की आयतें सुन सकें और अपने धार्मिक कर्तव्यों को और सहजता से निभा सकें।धर्म और मानवता की सेवा के लिए हमारा यह छोटा सा प्रयास किसी के जीवन में बदलाव ला सके, तो इससे बड़ी खुशी की कोई बात नहीं। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने आसपास के ज़रूरतमंदों की मदद करें और एक बेहतर समाज के निर्माण में योगदान दें आपका बेटा भाई अजहर इस्लाम आपके दुख दर्द मे हमेशा साथ है जो दूसरों की भलाई के लिए आगे बढ़ता है, अल्लाह उसकी राहें आसान कर देता है।”

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!