हनुमान जी के पार्थिव शरीर को गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कर किया अंतिम संस्कार – भाजपा नेता मनोज गोस्वामी

हनुमान जी के पार्थिव शरीर को गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कर किया अंतिम संस्कार – भाजपा नेता मनोज गोस्वामी

झारखंड नामा/ शेख समीम जामताड़ा /फतेहपुर स्थित बाबू पाड़ा के मुका डांगाल में बीते कल एक हनुमान (वानर )का हाई टेंशन तर के चपेट में आने से देवलोक सिधार गए।म भाजपा नेता मनोज गोस्वामी द्वारा पूरा फतेहपुर के बस स्टैंड हाई स्कूल मोड फूटनी चौक हटिया टोला फतेहपुर चौक आदि जगहों में उनके शव को गाजे वाजे के साथ भ्रमण कराया । ग्राम वासियों के सहयोग से और पूरे विधि विधान के साथ समाधि के लिए हिंदू सनातन धर्म की आस्था के तहत पूरा हिंदू समाज एक दूसरे का साथ देकर साक्षी बनते हुए सभी हिंदू भाइयों ने सहयोग कर सभी ग्राम वासियों के द्वारा पूजा अर्चना कर हिंदू रीति रिवाज के साथ समाधि करा दिया गया। उक्त समाधि स्थल में ग्राम वासियों ने निर्णय लिया कि भविष्य में सबों के सहयोग से हनुमान मंदिर का निर्माण कराया जाएगा

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज