सर्वर तकनीकी खराबी के चलते नहीं हो पाए ऑनलाइन

तीसरे दिन भी मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सर्वर तकनीकी खराबी के चलते नहीं हो पाए ऑनलाइन

झारखण्ड नामा / शेख शमीम जामताड़ा/जामताड़ा : झारखंड सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की शुरूआत की है, जिसमें राज्य की 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसी योजना का लाभ योग्य महिलाओं तक पहुंचाने के लिये कैंप का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को नाला प्रखंड के कुंडगल पंजूनिया पाकुरिया नाला अफजलपुर बड़ारामपुर टेसजुरिया पंचायत भवन में भी मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत कैंप लगाकर योग्य महिलाओं का फॉर्म जमा करवाया गया। लेकिन तीसरे दिन भी सर्वर तकनिकी ख़राब के चलते ऑनलाइन हो नहीं पाए कैम्प मै महिलाईओ का कहना है की रोज रोज खेती के काम छोड़ के इहा धरना दे रहा हु अगर ये कैम्प हर गांव मे होते तो बहुत सुभीदाये होती वही मौके पर पंचायत की मुखिया चुनाई किस्कू व मुखिया प्रतिनिधि जियाराम मुर्मू के द्वारा महिलाओं को फॉर्म भरने में कठिनाई ना हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखा गया था। साथ ही फॉर्म भरवाने में सहयोग किया किया गया। इस दौरान पंचायत सचिब ने कहा झारखंड़ सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की शुरूआत होने से महिलाए काफी उत्साहीत और खुश है। वही सर्वर डॉन होने से ऑनलाइन आवेदन होने में समस्या हो रही है । डाटा ऑपरेटर रंजन कुमार माजी राकेश मंडल पुलक मंडल शेख हिक्मातुला शेख शमीम के अलवा डालिम अली शेख नूरमान प्रोबोध कुमार माजी असगर अली बालक हांसदा उपस्थित थे

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज