हरिगंज मे युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने लगवाया ट्रांसफरमर क्रेडिट लेने पंहुचा अन्य दलों के नेता

झारखंड नामा /पाकुड़ /पाकुड़ विधानसभा के भावी प्रत्याशी एवं समाजसेवी सह उद्योग पति ने वीते दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान हरिगंज पहुंचे थे जहाँ ग्रामीणों ने बिजली की समस्याओ से अवगत कराया था इसी मामले पर समाजसेवी अजहर इस्लाम के हस्ताक्षेप के बदौलत पंचायत – गंधाईपूर, गांव -हरिगंज मे एक ट्रांसफार्मर लगवाएं ओर इस ट्रांसफरमर की क्रेडिट लेने अन्य दलों के नेता और कार्यकर्त्ता अपना रोटी सेक रहे है चुनिदा पार्टी के कुछ चुनिंदा नेताओं ने वहां जाकर क्रेडिट लेने की होड़ मे शामिल होने की खबरें सूत्रों से है भावी प्रत्याशी के जनसम्पर्क देखते ही सोये हुए आराम करने वाले नेताओं के होश उड़े हुए है पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में जब से अजहर इस्लाम ने ग्रामीणों की समस्याओ का निराकरण करना प्रारम्भ किया है तो इनके विपक्ष बोखला गया है अच्छा है सुनने में कि अजहर इस्लाम ने क्षेत्र के विकास मे लग चुके है पुरे क्षेत्र मे एक ही नारा है अबकी बार अजहर इस्लाम है
Author: Jharkhand Nama
News portal



