पाकुड़ शहर मे सट्टाबाज़ी के अंतराष्ट्रीय माफिया अजी लंगड़ा पाकुड़ से चला रहे है सिण्डिकेट
सूत्रों से पाकुड़ शहर मे सट्टे बाज़ी और रिमोट रायपुर से संचालित होने की खबरें
झारखंड नामा : अमित कुमार दास पाकुड़ : पाकुड़ शहर मे अवैध कार्यों मे दिन प्रतिदिन की बढ़ोतरी होते होते अब नया गैंग सट्टे बाज़ी का पाकुड़ शहर मे पैर पसार दिया है इस सट्टे बाज़ी मे एक बाहरी माफिया अजी लंगड़ा पाकुड़ शहर से सट्टे बाज़ी का एक गैंग फ़िल्मी स्टाइल से चला रहे है जिसका सीधा नियंत्रण छत्तीसगढ़ के रायपुर से होने की खबरें सूत्रों के हवाले से मिल रहीं है इस सट्टे बाज़ी ने पाकुड़ ज़िलें मे कई जान ले चुकि है और यह सट्टे बाज़ी पुनः बड़े तेज़ी के साथ पाकुड़ शहर मे अपना पैर पसार रहीं है इस मामले पर प्रशासन की नज़र पड़ने से शायद तकनीकी यत्रो के हवाले से कोई बड़ी अपडेट मिल सकती है
एंड्रॉयड और आईओएस पर कई बेटिंग एप्स और ऑनलाइन गेम ऐप्स हैं जिन पर लोग लाखों रुपये लूटा रहे हैं. एक तरफ तोयंग जनरेशन इतनी डिजिटल फ्रेंडली है लेकिन शौक से शुरू हुए गेंम के दलदल में कब फंस जाती है पता ही नहीं चलता. पैसा कमाने के क्विक ऑप्शन के ट्रैप में फंस जाते हैं जिनसे निकलना आसान नहीं
Author: Jharkhand Nama
News portal



