यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियनस के बैनर तले पाकुड़ मे बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियनस के रिजनल सेक्रेटरी सत्यजीत दत्ता के नेतृत्व मे हुई प्रदर्शन
झारखंड नामा /अमित कुमार दास पाकुड़ /बीते दिनों सभी बैंक कर्मियों ने एक जुट होकर इस 20सूत्रीय मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमे प्रमुख मांगे निम्न है हमारी एकता जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद यूनाइटेड फॉरम ऑफ़ बैंक यूनियन जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद यूनाइटेड फॉरम ऑफ़ बैंक यूनियन लोंग लीव लोंग लीव लोंग लीव अधिकारी कर्मचारी संघ जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद अधिकारी कर्मचारी संघ मार्च ऑन मार्च ऑन मार्च ऑन पर्याप्त संख्या में अधिकारीयों कर्मचारयों की नियुक्ति करना होगा करना होगा करना होगा पर्याप्त संख्या में अधिकारीयों- कर्मचारयों की नियुक्ति जल्द करें! – जल्द करें! जल्दकरें बैंकों में पाँच दिवसीय कार्य दिवस की घोषणा जल्द करो जल्द करो जल्द करो बैंकों में पाँच दिवसीय कार्य दिवस देना होगा देना होगा देना होगा कर्मचारी विरोधी नीति- निर्देश वापस लो! वापस लो वापस लो अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति बंद करो!- बंद करो!बंद करो अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करना होगा! – करना होगा!करना होगा अधिकारियों-कर्मचारियों की लंबित माँगे पूरा करना होगा! करना होगा करना होगा केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर ग्रेच्युटी देना होगा देना होगा देना होगा आईडीबीआई बैंक का निजीकरण बंद करो बंद करो!बंद करो आईडीबीआई बैंक का निजीकरण रोकना होगा!- रोकना होगा! रोकना होगा स्थाई कर्मचारियों के कार्य की जगह आउटसोर्सिंग नहीं चलेगा! – नहीं चलेगा नहीं चलेगा आदि नारे लगे एवं इसकी प्रति सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित की गई ताकि इनके मांग की पूर्ति हो सके
Author: Jharkhand Nama
News portal



