फिर जुड़ा सोना चोरी मामले में यूपी पुलिस की हिरणपुर ज्वेलरी दुकान में छापा

हिरनपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद के समय भी कई आरोपी के घर पड़ा था कुड़लोर तमिलनाडु पुलिस का छापा औऱ हुई थी प्राथमिकी मामले को पैसा के बल पर किया गया था बंटाधार

4किलो सोने को लेकर हुई थी छापेमारी बीडीओ नामक सक्स का नाम के साथ कई बड़े तीस मार्खा माफिया का आया था नाम

आखिर इन माफियाओ के पास से यदि 2010 से इनके आय व्यय औऱ लॉकर औऱ पासबुक औऱ सुदखोरी की जांच हो तो हो सकता है बड़ा रैकेट का खुलासा

फिर जुड़ा सोना चोरी मामले में यूपी पुलिस की हिरणपुर ज्वेलरी दुकान में छापा

JHN DESK PAKUR पाकुड़- हिरणपुर यूपी क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार देर शाम हिरणपुर पहुंची. इस दौरान यूपी में बीते करीब बीस दिन पहले इनकम टैक्स ऑफिसर के घर में हुई चोरी मामले में जांच करने पहुंची थी. टीम के सदस्यों ने हिरणपुर पुलिस की मदद से हिरणपुर बाजार के कुछ ज्वेलरी दुकानों में छापेमारी की. सूत्र की माने तो छापेमारी टीम को ज्वेलरी दुकान से चोरी के सोना बरामद किया है. टीम के सदस्य ने बताया कि यूपी के केंट थाना अंतर्गत इनकम टैक्स ऑफिसर के घर से चोरी की वारदात हुई थी. इस मामले में यूपी क्राइम ब्रांच टीम ने चोरी में शामिल एक आरोपी को यूपी से ही गिरफ्तार किया है. इसके निशानदेही पर पुलिस ने न केबल हिरणपुर बल्कि कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी कर रही है. बताया जा गिरफ्तार आरोपी का ससुराल ढोरिया गोपालपुर में है. हालांकि टीम के सदस्यों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है

हिरणपुर के कई माफिया इस धंधे से पूर्व से संगलिप्त है औऱ इनलोगो बड़े आसानी से पैसे उझाल कर अपना बचाव करते है औऱ इन चोरी के सोने से महल जमीन रेस्टोरेंट औऱ बैंक बैलेंस गाड़ी औऱ सुदखोरी का धंधा को अंजाम देते है अगर यूपी पुलिस निष्पक्ष जांच औऱ निस्वार्थ कारवाई प्रारम्भ करें तो एक बहुत बड़ी रैकेट का पर्दा खुलेगा जिसका इंतजार पूरा हिरनपुर बेशवरी से कर रहा है

कई नामचीन माफिया इन धंधों के बीच धर्म का आड़ मे भी अंजाम देते है स्थानीय शासन प्रशासन का भी संगरक्षण इन माफियाओ को प्राप्त है

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज