पाकुड़ के पत्थर व्यवसाई जिनके ऊपर अवैध खनन का लगा था आरोप जो मामले को गटक गए और हो गए बड़े सुरमा
गोली कांड मे जख़्मी ने बताया जिया उल पगला का नाम होंगी गिरफ़्तारी या होंगी लीपापोती

JHN DESK PKR पाकुड़ में बेखौफ अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति पर गोली चला देने की घटना घटी है। गोली लगने वाले व्यक्ति ने जियाउल पगला पत्थर व्यवसायी का नाम लेते हुए बताया कि 2 दिन पहले ही उनको धमकी दिया गया था कि तुम मेरे रैयतों को भड़का रहे हो, तुम्हें जान से मार देंगे। उन्होंने उक्त व्यवसायी का नाम जिय उल पगला का नाम लेते हुए बताया कि उन्होंने ही हमारे ऊपर हमला करवाया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त व्यक्ति ने बयान दिया कि पुल के पास चार पहिया वाहन खड़ी थी, अपराधी आये और गोली मारकर उसी वाहन/ गाड़ी से नौ-दो ग्यारह हो गये। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वही गोली गोली व्यक्ति को सदर अस्पताल पाकुड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। बेखौफ बदमाशों ने पाकुड़ थाना क्षेत्र के पाकुड़ हिरणपुर मार्ग में अवस्थित सोलहगढ़िया (सोनाजोड़ी ) निवासी जिकर मियां के सुपुत्र कासिम अंसारी को घर में घुसकर गोली मारकर कर नौ-दो ग्यारह हो जाने की बात कही जा रही है।
Author: Jharkhand Nama
News portal



