अवैध खनन की झोल से तिजोरी हो गई फूल जांच कारवाई ताक पर बाबू साहब ताव पर
ट्रक मिस्त्री से सफर की शुरुआत आज मंत्री और विधायक के बने हुए है खास
अवैध खनन और प्रदुषण नियमों और डी जी एम एस की शर्त और नियमों की उड़ती है धज्जियाँ
करोड़ों की अवैध काली कमाई और राजसाही ठाट बाट और महल जैसा आलीशान बांग्ला का बन बैठा मालिक

JHN PKR :पाकुड़ ज़िलें मे अवैध खनन का कलंक पर कितने सफ़ेद और कितने ही ऐसी परत की ढाल तैयार की जाय पर वो ढाल एक ना एक दिन कानूनी सिकंजा के रूप मे उभर कर सामने आएगी और उस सिकंजे मे सभी अवैध खनन और उसक साथ होने वाले राजस्व की क्षति उनके मासिक पेंशन और वेतन से भरपाई करने की नौबत आ सकती है पाकुड़ ज़िलें मे कई ऐसे धुरंधर पत्थर माफिया है जिनकी कहानी बड़ी निराली है इनके तह तक पहुँचने पर बड़ी तफदीस हाथ लगी है इस पर पता चला है की हिरनपुर अंचल अधीन ताल पहाड़ी के खनन लेसी मो नुरजमान शेख और इस्हाक़ शेख यह दोनों खनन पट्टा धारी अपने लीज़ क्षेत्र से बाहर बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दे चुके है और ऑटोमेटिक क्रेशर मशीन का संचालन धड़ल्ले से ग्रामीण वस्ती से सटे कर रहे है जहाँ डी जी एम एस और ना अंचल अधिकारी हिरनपुर की जांच पड़ताल होतीं है सूत्रों से कई बाते सामने आयी है की खनन व्यवसाई मो नूर जमान शेख की इतिहास बड़ी निराली है इनके सफर की शुरुआत एक ट्रक मिस्त्री से हुई और अब उनकी पहुंच विधायक आवास तक है जानकर बताते है जब यह ट्रक मिस्त्री का काम प्रारम्भ किये उस समय इनकी मजदूरी पांच हज़ार रूपये प्रतिमाह की थी एवं कई वर्षो मे इनके पास इस कदर की सम्पति बढ़ी की मानो इन्हे इस कलियुग मे अलादीन का चिराग ही मिल गया और इनके रुतवा और पहुंच इस कदर बढ़ी की राजनितिक गलियारों के रसूख दार और उनके काले धन को सफ़ेद करवाने का ज़िम्मा भी इन्हे मिलने की बाते प्रकाश मे आई है यही कारण है इनके अवैध खनन मामलों पर ज़िला खनन पदाधिकारी की कारवाई मौन है और इनके विरुद्ध जो भी कारवाई निष्पक्ष होनी चाहिए पर वो भी उच्च अधिकारी के पैरवी के आगे लीपा पोती कर मामला जस का तस करवा ही लेंगे सत्ता के रसूखदार का रिस्ता आखिर कब काम आयेगा जब अपने हितैषी की काले साम्राज्य को ना संभाल पाए ऐसी कई कहानियाँ भी इस्हाक़ शेख की है जिनकी चर्चा अगले अंक मे विस्तृत रूप से की जाएगी खैर जो हो ज़िलें भर मे कई स्थानों पर लीज़ क्षेत्र से बाहर अवैध खनन जारी है
Author: Jharkhand Nama
News portal



