ज़िलें के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल भवन निर्माण और ग्रामीण कार्य प्रमंडल और सम्बंधित निर्माण और ज़िर्णोद्धार वाले विभाग का खस्ता है हाल

डी एम एफटी हो या विधायक फंड या भवन या जीर्णोद्धार का कार्य सब मे कमीशन की बाढ़

पीसीसी सड़क 8इंच की जगह 5इंच ना कोई इंजीनियर ना टेक्निसयन मजदूर और मिस्त्री भरोसे निर्माण कार्य

JHN PKR :पाकुड़ :पाकुड़ ज़िला प्रगतिशील ज़िला तो है पर यहाँ भस्ट्राचार और कमीशन का दौर बड़े तेज़ी से रफ़्तार पकड़ चूका है यही कारण है की जिले के सभी लाइन विभाग जैसे ग्रामीण विशेष प्रमंडल पाकुड़, ग्रामीण कार्य प्रमंडल कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग नगर परिषद पाकुड़ सहित कई ऐसे विभाग है जिनमे केवल कमीशन खोरी टेंडर मैनेज़ सहित निर्माण कार्य की गुणवत्ता से छेड़ छाड़ की जा रही है ऐसा ही कुछ पीसीसी सड़को का नज़ारा देखा जाता है जब सम्बंधित अधिकारी से संपर्क साधा जाता है तो उनका जवाब आता कोई आपसे संपर्क नहीं किया यह दौर क्या है आप खुद समझ दार है समझ सकते है प्रगतिशील पाकुड़ के योजनाओं की यदि निष्पक्ष स्वतंत्र जांच एजेंसी कभी जांच करती है यहाँ कल्याण से भी बड़ा कमीशन घोटाला की उम्मीद की जा सकती है
Author: Jharkhand Nama
News portal



