प्रगतिशील जिले की कतार पर खडे पाकुड़ अब बनता जा रहा अवैध लॉटरी और फ़र्ज़ी माइनिंग चालान का गढ़
अवैध प्रतिबंधित लॉटरी और फ़र्ज़ी माइनिंग चालान के रैकेट का मामला फिर ठंडे वस्ते मे

कल था जीरो आज बना हीरो आखिर पैसा बोलता है सारे गुनाह ढकता है

JHN PKR पाकुड़: पाकुड़ ज़िलें को प्रगतिशील बनाने को लेकर ज़िलें के उपायुक्त ने कोई कसर नहीं छोड़ी है पर ज़िलें के कई ऐसे अवैध और प्रतिबंधित कारोबार पर अंकुश नहीं लगता दिख रहा है जो प्रगतिशील पाकुड़ बनने की राह पर पाकुड़ ज़िलें मे प्रतिबंधित अवैध लॉटरी का मायाजाल हो या फ़र्ज़ी माइनिंग चालान को तैयार करने वाले सक्रिय रैकेट का हो पाकुड़ ज़िलें मे अवैध लॉटरी के शातिर साम्राज्य पाकुड़ मे अपना बड़ा रैकेट को खड़ा कर रखे है इस धंधे के बेताज़ बादशाह राम जी इनके ही छत्र छाया मे पाकुड़ ज़िलें मे अवैध और प्रतिबंधित लॉटरी का पदार्पण हुआ और आज यह अवैध धंधे से अपने को बाहर हो जाने की मन्त्रना देते है इस मामले पर अब पाकुड़ सिनेमा हॉल के गली,तातीपाड़ा, और पाकुड़ के कई मुहल्लो मे जोरदार बेटिंग हो रही है यहाँ तक की इसकी स्टोरेज बड़ी चतुराई से अंजाम दी जाती है और सेलेर भी बड़े चतुराई से टिन बांग्ला पोखरा और रंजू पाठक के जूस दुकान और टेक्सी स्टैंड के अगल बगल एवं पूरे शहर मे अवैध लॉटरी का मायाजाल का मकड़जाल बनाकर गरीबों को लालच देकर उनका शोषण करने पर आमादा है पाकुड़ मुफ्फासिल थाना क्षेत्र के मनीराम पुर मे अवैध लॉटरी की छपाई वाला सरगना भी बड़े चतुराई से इस धंधे को अंजाम दे रहे है एवं मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के लॉटरी माफिया बेसिरुदिन भी इस खेल मे पिछे नहीं माल पहाड़ी घोड़ा पहाड़ी खपराजोला मे इनकी गढ़ मे अवैध लॉटरी का कारोबार फल फूल रहा है इसके अलावे पूरे ज़िलें के सभी थाना क्षेत्र मे इनका बड़ा दबदबा और लाखो की कमाई का एक जरिया है पर इन मामलों पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है जिस ज़िलें मे अवैध कृत्यो का दबदबा कायम हो तो उसकी छवि भी निर्णायक होतीं है और इसी प्रकार फ़र्ज़ी माइंनिंग चालान के रैकेट का का भी बड़ा खेल जारी रहा इसके बाबजूद यह रैकेट के माफिया अरशद शेख और इनके पिछे रहने वाले माफिया अब तक पुलिस की पकड़ से कोशो दुर है जब तक निष्पक्ष तरीके से खबरें ना निकले प्रशासन की चुप्पी और कारवाई दिखती ही नहीं नहीं है पर कुछ इस मामले पर अपनी बचाब को सतर्क है
Author: Jharkhand Nama
News portal



