गणतंत्र दिवस के अवसर पर संग्रामपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व एन डी ए प्रत्याशी अजहर इस्लाम

“गणतंत्र दिवस के अवसर पर संग्रामपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बीते कुछ दिनों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामक और गलत समाचार फैलाए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में आज आयोजन समिति के सभी सदस्यों की एक बैठक एवं प्रेस सम्मेलन आयोजित किया गया ।समिति की ओर से यह स्पष्ट किया जाता है कि हमारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अजहर इस्लाम रहेंगे, हमेशा रहे हैं और इस बार भी वही मुख्य अतिथि हैं किसी अन्य व्यक्ति के नाम को लेकर जो उल्टा-पुल्टा और निराधार खबरें फैलाई जा रही हैं, उनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।आयोजन समिति सर्वसम्मति से यह निर्णय लेती है कि कार्यक्रम को पूरी गरिमा और उत्साह के साथ  अजहर इस्लाम  के नेतृत्व में ही आगे बढ़ाया जाएगा तथा उनका भव्य और जोरदार स्वागत किया जाएगा।समिति आम जनता से अपील करती है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज