संग्रामपुर स्थित साइकिल रेस मैदान में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अजहर इस्लाम

JHN PKR संग्रामपुर स्थित साइकिल रेस मैदान में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एन डी ए प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम शामिल हुए उनके पहुंचते ही ग्रामीणों ने उनका जोरदार तरीके से फूल मालाओ से उनका स्वागत किया स्वागत के दौरान अजहर इस्लाम जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगने लगे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उक्त प्रतिवर्ष होता आ रहा है यह कार्यक्रम कोई नया आयोजन नहीं है, बल्कि कम से कम पिछले 65 वर्षों से पूर्वजों द्वारा शुरू की गई एक गौरवशाली परंपरा है, जिसे आज भी क्षेत्र की जनता और स्थानीय आयोजन समितियाँ पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ निभा रही हैं।
प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताएँ, साइकिल रेस एवं अनेक प्रकार के खेल आयोजित किए जाते हैं, जो युवाओं में खेल भावना,अनुशासन और देशभक्ति का संचार करते हैं। इस पूरे आयोजन का संचालन एवं व्यवस्था स्थानीय कमेटियों द्वारा की जाती है। पूर्व एन डी ए प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम ने ग्रामीणों का आभार जताया और कहा यहाँ उपस्थित जनता द्वारा मेरे प्रति दिखाए गए अपार प्रेम, स्नेह और सम्मान को देखकर मेरा हृदय भीतर से अत्यंत प्रसन्न हो गया,जनता ने जो अपनापन और विश्वास मुझे दिया है, वह मेरे लिए अमूल्य धरोहर है। जनता का यह प्यार मैं जीवन भर कभी नहीं भूल सकता। साथ ही, आयोजन समितियों द्वारा मुझे जो सम्मान और आदर दिया गया, उसके लिए मैं सभी समिति सदस्यों का दिल से धन्यवाद करता हूँ।
उन्होंने आगे कहा मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले वर्ष में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को और भी बेहतर, भव्य एवं यादगार बनाने के लिए समिति के साथ बैठकर विचार-विमर्श करूँगा और कार्यक्रम की उन्नति हेतु जो भी आवश्यक आर्थिक सहयोग संभव होगा, वह मैं पूरी निष्ठा के साथ प्रदान करूँगा। जनता का विश्वास, प्रेम और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, और मैं सदैव क्षेत्र की जनता की सेवा, सम्मान और विकास के लिए समर्पित रहूँगा
Author: Jharkhand Nama
News portal



