
झारखंड नामा संवाद सूत्र रामगढ़: शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार उप निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़ रविंद्र कुमार गुप्ता ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के नियमित चल रहे स्पेशल कैंप के दौरान रामगढ़ शहर के कई बूथों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत प्राप्त आवेदनों का जायजा लिया एवं लंबित आवेदनों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश संबंधित बूथ के बीएलओ को दिया। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विभिन्न प्रपत्रो के निष्पादन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वहीं उन्होंने होम टू रोल अभियान को वृहद रूप से ससमय पूर्ण करने का भी निर्देश दीया मौके पर सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सतेंद्र नारायण पासवान सहित अन्य उपस्थित थे
Author: Jharkhand Nama
News portal



