विश्व आदिवासी दिवस के अवसर आयोजित होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम, दिखेगी आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा की झलक;

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर आयोजित होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम, दिखेगी आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा की झलक; तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आहूत बैठक संपन्न

झारखंड नामा /शेख समीम जामताड़ा /उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय आगामी 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर लाभुकों के बीच वनाधिकार पट्टा के वितरण के अलावा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा। वहीं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का योजना होगा, जिसमें आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा की झलक देखने को मिलेगा। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारी को आयोजन को सफल बनाने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, जुगनू मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह,एलडीएम राजेश कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज