10 अगस्त 2024 को राज्य के माध्यमिक शिक्षक काला बिल्ला लगाएंगे 

10 अगस्त 2024 को राज्य के माध्यमिक शिक्षक काला बिल्ला लगाएंगे 

आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई पाकुड़ की एक आवश्यक बैठक रानी बालिका उच्च विद्यालय में जिला अध्यक्ष श्री कौसर कबीर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस पर संघ के सचिव श्रीमती नमिता त्रिवेदी जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हम सभी शिक्षकों का विभिन्न प्रकार का मांग है राज्य सरकार से जिसमें मुख्य रूप से झारखंड के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद में प्रोन्नति,MACP का लाभ माध्यमिक शिक्षकों को दिया जाना एवं SOE एवं BLAV विद्यालयों में जबरन आवेदन किए जाने तथा शिक्षकों के साथ आए दिन विभिन्न प्रकार से समस्याएं जैसे वेतन समयानुसार न मिलना विभाग द्वारा समयानुसार आवंटन न भेजा जाना इत्यादि पर विरोध एवं परिचर्चा किए गए एवं विभाग के उदासीन रवैया पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माध्यमिक शिक्षकों द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर आगामी दिनांक 10 अगस्त को जिले के सभी शिक्षक /शिक्षिका / शिक्षकेत्तर कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करते हुए शिक्षण कार्य करेंगे ।माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई पाकुड़ मांग करती है की अगर राज्य सरकार उपरोक्त विभिन्न मांगों पर यदि ठोस निर्णय नहीं लेती है तो राज्य संघ के निर्णयानुसार सभी माध्यमिक शिक्षक आगामी दिनांक 23 अगस्त 2024 को उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे एवं राजभवन रांची के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया आज के बैठक में प्रमंडलीय सचिव विनय कुमार भगत , संयुक्त सचिव विजय कुमार भंडारी , अनुमंडलीय अध्यक्ष दीपा पंडित , जूही शिवानी , पायल भगत, अभिजीत मंडल, रूपेश कुमार भगत ,राधेश्याम भगत ,अमित कुमार ,दिवाकर राय इत्यादि गणमान्य संघ के सदस्य उपस्थित रहे ।

(झारखंड नामा संवाददाता पाकुड़ )

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज