सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

झारखंड नामा ब्यूरो रामगढ़: 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक संचालित सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन गांव की ओर” विषय पर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के दौरान जिला योजना पदाधिकारी श्री संतोष कुमार भगत के द्वारा जानकारी दी गई की प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के निर्देशानुसार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक प्रशासन गांव की ओर अंतर्गत सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान अभियान मोड में जन शिकायत मामलों अथवा सीपीग्राम पोर्टल पर आए मामलों को निष्पादित किया जाना है। सुशासन सप्ताह के तहत प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यशाला एवं बैठक आयोजित की जा रही है

कार्यशाला के दौरान रामगढ़ जिले में विगत 5 वर्षों में सुशासन सप्ताह के उद्देश्यों के तहत किए गए विकास कार्यों से संबंधित पीपीटी प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसमे रामगढ़ जिला अंतर्गत खनन प्रभावित क्षेत्रों में बंद पड़े खदानों में मत्स्य पालन, रामगढ़ शहर अंतर्गत डीएमएफटी मद से निर्मित लाइब्रेरी, आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन आपूर्ति सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता, नवजात बच्चों के स्वास्थ्य हेतु संचालित स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट एवं इसके माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही है सुविधा आदि के संबंध में चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान विजन डॉक्यूमेंट @100 हंड्रेड पर भी चर्चा की गई जिसमे सभी विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं से आम लोगों को अच्छादित किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज