उपायुक्त के निर्देश पर विभिन्न ईट भट्टो का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण।

उपायुक्त के निर्देश पर विभिन्न ईट भट्टो का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण।

झारखंड नामा ब्यूरो रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निर्देश पर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनुराग कुमार तिवारी ने अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुदीप एक्का के साथ रामगढ़ अंतर्गत कैथा क्षेत्र के अलग-अलग कुल पांच स्थलों पर संचालित ईट भट्टो का औचक निरीक्षण किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्थल का भौतिक निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में ईट भट्टा संचालक स्थल से अनुपस्थित पाए गए जिसके उपरांत सभी संचालकों को दस्तावेजों के साथ मंगलवार को पूर्वाहन 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय, रामगढ़ में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है जिसके उपरांत इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाई 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज