4 जनवरी को सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन से संबंधित शिविर लगेंगे, उपायुक्त ने दिए निर्देश

4 जनवरी को सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन से संबंधित शिविर लगेंगे, उपायुक्त ने दिए निर्देश

झारखंड नामा ब्यूरो पाकुड़ :उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ आगामी 4 जनवरी को सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक की

बैठक में उपायुक्त  मनीष कुमार ने तैयारियों से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की।शिविर का स्थान, शिविर से संबंधित मूलभूत सुविधाएं, शिविर में बीमारियों की जांच संबंधी उपकरण एवं सामग्रियों की उपलब्धता तथा शिविर में अधिक से अधिक मरीजों को दूरस्थ क्षेत्रों से लाने हेतु वाहन एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। स्वास्थ्य कर्मी एवं डॉक्टर की आवश्यकता को देखते हुए प्राइवेट अस्पताल से स्पेशलिस्ट डॉक्टर को शिविर में सेवा हेतु बुलाने पर चर्चा किया गया। आगामी शिविर से संबंधित प्रचार प्रसार करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर सिविल सर्जन, डॉक्टर मनीष कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी श्री त्रिभूवन कुमार सिंह, डॉक्टर अमित कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज