पाकुड़ विधानसभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी ने जुआ लॉटरी और नशे के विरुद्ध छेड़ी मुहिम 

पाकुड़ विधानसभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी ने जुआ लॉटरी और नशे के विरुद्ध छेड़ी मुहिम 

झारखंड नामा ब्यूरो पाकुड़ :पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह  समाजसेवी एवं लोकप्रिय युवा नेता अजहर इस्लाम  ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे जुआ, अवैध प्रतिबंधित लॉटरी, ड्रग्स के सौदागर के विरुद्ध मुहिम छेड़ दी है उन्होंने कहा  कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र को जूआ और अवैध प्रतिबंधित लॉटरी और ड्रग्स जैसे नशे जो  कैंसर जैसे बीमारी की तरह फ़ैल रहे है जिनसे कई परिवार इस लालच लोभ और नशे से बर्बाद हो रहे है उन्होंने साफ शब्दों मे कहा है की प्रतिबंधित लॉटरी, जुआ और ड्रग्स जैसे नशे बेचने वाले  सुधर जाएं अभी भी समय है साथ साथ उन्होंने कहा इन्हे संगरक्षण देने वाले सफ़ेद पोश भी होश मे आ जाएं ताकि पाकुड़ विधानसभा के नौजवान युवा नशा से मुक्त होकर एक शिक्षित और युवा का कर्त्यव्य सही सलामत निभा सके जुआ,ड्रग्स और लॉटरी से होने वाले दुसपरिणाम का भी आकलन किया है 1. आदत*: जुआ और लॉटरी की आदत पड़ने पर नौजवान अपने पैसे और समय को बर्बाद कर देते हैं।2. *लालच*: जुआ और लॉटरी में जीतने की उम्मीद में नौजवान अपने पैसे और समय को बर्बाद कर देते हैं।3. *तनाव*: जुआ और लॉटरी में हारने पर नौजवान तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं।4. *पारिवारिक समस्याएं*: जुआ और लॉटरी की आदत पड़ने पर नौजवान अपने परिवार के साथ समस्याएं आ सकती हैं।5. *भविष्य की बर्बादी*: जुआ और लॉटरी की आदत पड़ने पर नौजवान अपने भविष्य की बर्बादी कर सकते हैं।

बचाव के उपाय

1. *पढ़ाई और करियर पर ध्यान दें*: नौजवान को अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान देना चाहिए।

2. *पैसे की बचत करें*: नौजवान को अपने पैसे की बचत करनी चाहिए और उन्हें सही जगह पर निवेश करना चाहिए।

3. *सामाजिक गतिविधियों में भाग लें*: नौजवान को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए और अपने समाज के लिए काम करना चाहिए।

4. *जुआ और लॉटरी से दूर रहें*: नौजवान को जुआ और लॉटरी से दूर रहना चाहिए और अपने पैसे और समय को सही जगह पर निवेश करना चाहिए।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज