समाहरणालय परिसर में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर, पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने किया रक्तदान

समाहरणालय परिसर में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर, पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने किया रक्तदान

अमड़ापाड़ा बीडीओ, जिला खनन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी भूषण कुमार ने किया रक्तदान

झारखंड नामा  ब्यूरो पाकुड़ :जिला प्रशासन की ओर से रविवार को समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की शुरुआत उपायुक्त श्री मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार व उप विकास आयुक्त श्री महेश कुमार संथालिया एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस शिविर में रक्तचाप, सुगर, हिमोग्लोबिन जांच एवं दंत, नेत्र आदि का जांच किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में उपायुक्त श्री मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता श्री जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री साईमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजय पीएम कुजूर, स्थापना उप समाहर्ता श्री मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहनलाल मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री त्रिभूवन कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार,अंचलाधिकारी पाकुड़ श्री भागीरथ महतो,अमड़ापाड़ा बीडीओ श्री प्रमोद कुमार एवं जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। 

समाचार लिखे जाने तक कुल 345 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं दवा का वितरण किया गया

उल्लेखनीय है कि कल 13 जनवरी 2025 को अनुमंडल कार्यालय परिसर एवं 14 जनवरी को पुलिस लाईन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज