उपायुक्त ने कालाजार उन्मूलन हेतु आईआरएस छिड़काव कार्य का किया निरीक्षण
आईआरएस छिड़काव हेतु घोल अपने सामने बनवाया और दल को दिया जरूरी दिशा-निर्देश

झारखंड नामा /अमित कुमार दास /पाकुड़ /उपायुक्त मनीष कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल के द्वारा बुधवार को पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत सोनाजोड़ी पंचायत के मालीपाड़ा गांव में कालाजार उन्मूलन हेतु आईआरएस छिड़काव का निरीक्षण किया। जन-जागरूकता हेतु गांव में रैली निकाला गया ताकि लोग कालाजार के प्रति जागरूक हो सके और सभी अपने घरों में आईआरएस घोल का छिड़काव करवाएं। उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने आईआरएस के टीम को अपने सामने घोल बनवाया तथा घर-घर जाकर ग्रामीणों को छिड़काव कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यह आईआरएस छिड़काव कालाजार उन्मूलन के लिए है। जिससे न सिर्फ जिले में कालाजार का सफाया हो सकेगा बल्कि आप सभी स्वस्थ्य एवं सुरक्षित भी रहेंगे।
उपायुक्त मनीष कुमार ने ग्रामीणों को कहा कि आईआरएस छिड़काव के लिए छिड़काव कर्मियों का पूरा सहयोग करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें कि वह छिड़काव में सहयोग करें। उन्होंने गांव के प्रधान से अनुरोध किया कि वह ग्रामीणों को कालाजार से संबंधित जानकारी दें एवं इस आईआरएस छिड़काव को सफल बनाने के लिए अपना भी सहयोग दें। जिससे ग्रामीण जागरूक हो सके एवं आईआरएस छिड़काव में अपना सहयोग कराते हुए वैसे जगह जहां कालाजार वाहक बालू मक्खी का प्रकोप हो सकता है वहां निश्चित छिड़काव कराएं।
Author: Jharkhand Nama
News portal



