
JHN DESK पाकुड़ (PAKUR) पाकुड़ जिले में खेल विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में खेल गतिविधियों को संगठित रूप से विस्तार देना और खिलाड़ियों को उन्नत अवसर व संसाधन उपलब्ध कराना था।
बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने सभी खेल संघों के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए परिचय प्राप्त किया और उनके क्रियाकलापों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि “खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण और अनुशासन का आधार भी हैं। जिले में खेलों के समग्र विकास के लिए सभी संघों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
प्रत्येक प्रखंड में डे-बोर्डिंग खेल प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्देश
उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक प्रखंड में विभिन्न खेलों के लिए डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव विभाग को शीघ्र भेजें। साथ ही, सभी खेल संघों से कहा गया कि वे अपनी मान्यता से संबंधित दस्तावेज, वार्षिक कार्य योजना, खेल कैलेंडर और समस्याओं की सूची जिला खेल कार्यालय को प्रस्तुत करें।
खेल गतिविधियों के साथ सामाजिक सरोकार भी जरूरी
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी खेल संघ समय-समय पर स्वच्छता अभियान और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करें, जिससे खिलाड़ियों में नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक सहभागिता की भावना विकसित हो।
खेल संरचना विकास पर भी हुई चर्चा
बैठक में जिले में खेल की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के विभिन्न विकल्पों पर भी गहन चर्चा हुई। उपायुक्त ने एनएसएस, एनसीसी और एनवाईके जैसे संगठनों को भी खेल और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का निर्देश दिया।
बैठक में इनकी रही भागीदारी
बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह, साइकलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुजीत विद्यार्थी, क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय तिवारी, प्रकाश सिंह, उमर फारूक, जवाहर सिंह, हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, गौरव कुमार समेत अन्य खेल प्रतिनिधि मौजूद थे।
Author: Jharkhand Nama
News portal



