डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने उन्हें किया नमन

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने उन्हें किया नमन

JHN DESK :(JAMTADA)भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष सुमित शरण के अध्यक्षता में नाला विधानसभा के अंतर्गत कुंडहित स्थित सिंचाई कॉलोनी में किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और बलिदान को याद करते हुए उनके योगदान को देश के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का जो प्रण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने लिया था, उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और गृह मंत्री के सफल रणनीति से इस अनुच्छेद को समाप्त करके पूरा किया।

 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे राष्ट्रवादी और दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने का पुरजोर विरोध किया था और तत्कालीन नेहरू सरकार की तुष्टिकरण नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। अपनी विचारधारा के प्रति अटल रहते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था, जो उनके सिद्धांतों और देश के प्रति समर्पण को दर्शाता है। डॉ. मुखर्जी का बलिदान आज भी देशवासियों को एकजुटता और राष्ट्रहित के लिए प्रेरित करता है।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में अपने भाषण में उन्होंने अनुच्छेद-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की।

 

भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि भाजपा और जनसंघ के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिनके विचार आज भी भारतीय जनता पार्टी और देश का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने युवाओं से डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। भाजपा नेता विष्णु मंडल ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज की भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक पूर्ववर्ती हैं। उनको एक कट्टर राष्ट्रवादी, दूरदर्शी राजनीतिक नेता और भारत की संप्रभुता और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध शिक्षाविद् के रूप में याद किया जाता है।

 

मंच संचालन जिला महामंत्री दिलीप हेमब्रम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष गया प्रसाद मंडल ने किया। मौके पर मुख्य रूप से सुभद्रा बाउरी, मनोज गोस्वामी, हरिसाधन मंडल, गौतम महतो, वरुण मंडल, किशन मुर्मू, बनमाली मंडल, ओम प्रकाश यादव, नोनी गोपाल, जगबंधु घोष सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज