तेज आंधी-बारिश में गिरी पेड़ की मोटी डाल, ट्रांसफॉर्मर और बिजली पोल क्षतिग्रस्त, घंटों ठप रही बिजली और रास्ता

JHN     DESK      पाकुड़      (PAKUR)   हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर में शनिवार शाम तेज हवा और बारिश ने भारी तबाही मचाई। अचानक मौसम बदलते ही केंद्र के मुख्य मार्ग पर स्थित एक विशाल पेड़ की मोटी डाल टूटकर सड़क पर आ गिरी। इस घटना में सड़क किनारे लगा बिजली का पोल और ट्रांसफॉर्मर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

तेज गिरावट से दो बिजली के पोल पूरी तरह टूट गए, जिससे बिजली के तार सड़क पर बिखर गए। इस कारण आधे बाजार की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त पोल और तारों को हटाने का कार्य शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से पेड़ की डाल और टूटे तार हटाए गए।

हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या बड़ी संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों ने समय रहते विभागीय कार्रवाई की सराहना की, लेकिन साथ ही पेड़ों की छंटाई और पुराने पेड़ों की सुरक्षा जांच को लेकर प्रशासन से ठोस कदम की मांग भी की।

रिपोर्ट : अमित कुमार दास | पाकुड़

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज