पाकुड़ में नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार यूट्यूब से सीखी ‘फर्जी छपाई’ की तकनीक

JHN DESK पाकुड़ (PAKUR) पाकुड़िया थाना क्षेत्र से नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जो यूट्यूब से नोट छापने की तकनीक सीखकर फर्जी करेंसी का कारोबार चला रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बादशाह खान उम्र करीब 30 बर्ष (राजपोखर) थाना पाकुड़िया और गोड्डा जिले के दीपक पंडित एवं चमकलाल पंडित बड़ा धमनी थाना सुन्दरपहाड़ी रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से कुल ₹7100 मूल्य के ₹500 और ₹100 के जाली नोट, कलर प्रिंटर, स्कैनर, विशेष कागज, तीन मोबाइल फोन, और दो बाइक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बताया कि इन युवकों ने यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने का तरीका सीखा और स्थानीय बाजार में खपाने की कोशिश कर रहे थे। सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर इन्हें रंगे हाथों पकड़ा। इनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरोह के सदस्य लंबे समय से फर्जी नोट तैयार करने की योजना पर काम कर रहे थे। खास बात यह है कि ये लोग केवल तकनीक का गलत इस्तेमाल ही नहीं कर रहे थे, बल्कि पूरे शातिर अंदाज़ में बाज़ार में इसे धीरे-धीरे चलाने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस की सजगता और समय पर कार्रवाई से एक बड़ा अपराध रुक गया। अब पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज