एसीबी दुमका की टीम ने साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया

 

एसीबी दुमका की टीम ने साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया

JHN DESK SAHIBGANJ साहेबगंज, बरहेट : झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी दुमका की टीम ने साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित लाभार्थी ने एसीबी दुमका इकाई को शिकायत किया था कि पंचायत सचिव संतोष कुमार उनसे प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 3,500 रुपये की अवैध रूप से मांग कर रहे हैं। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद दुमका एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बुधवार को सचिव को घूस की रकम लेते ही रंगेहाथ पकड़ लिया। दुमका एसीबी टीम ने बरहेट पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी पंचायत सचिव को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ के बाद अपने साथ दुमका ले गई, जहां आगे की कार्रवाई किया जाएगा। वहीं बरहेट क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत स्तर पर योजनाओं के नाम पर अक्सर पैसे की मांग की जाती है। परंतु लोग डर या लाचारी के कारण शिकायत नहीं कर पाते। इस कार्रवाई से आम जनता में उम्मीद जगी है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रखंड परिसर में आमलोगों के बीच तरह तरह की चर्चा सुनने को मिल रहा है। मालूम हो कि हेमंत सोरेन ने भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कदम उठाए जाने की बात कही है। वहीं एसीबी की इस कार्रवाई से प्रखंड कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज