समाजसेवी लुत्फल हक ने टीबी मरीजों को बांटे पोषण किट्स

समाजसेवी लुत्फल हक ने टीबी मरीजों को बांटे पोषण किट्स

 

JHN DESK PAKURपाकुड़। हिरणपुर के सीतपहाड़ी में मंगलवार को समाजसेवी लुत्फल हक ने गोद लिए टीबी मरीजों के बीच पोषण किट्स का वितरण किया। इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके सिंह भी मौजूद थे। लुत्फल हक ने सीतपहाड़ी क्षेत्र के 100 टीबी मरीजों को गोद लिया है। इन्हीं मरीजों को पोषण किट्स का वितरण किया गया। इस दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने बताया कि देश भर में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। पाकुड़ जिला में भी टीबी मुक्त भारत अभियान को बेहतरीन तरीके से चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान टीबी मरीजों की देख-रेख, उनके स्वास्थ्य जांच, दवाई और पोषण का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इसके तहत टीबी मरीजों को गोद भी लिया जा रहा है। इसी के तहत पाकुड़ के जाने-माने समाजसेवी लुत्फल हक ने एक सौ मरीजों को गोद लिया है। आज 50 मरीज पहुंचे थे, जिनके बीच पोषण किट्स का वितरण किया गया। शेष 50 मरीज को भी किट्स का वितरण किया जाएगा। यह समाजसेवी लुत्फल हक का बहुत ही प्रशंसनीय कदम है। जिन्होंने टीबी मरीजों को गोद लेकर अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रहे हैं। इस अभियान से जुड़कर देश को टीबी मुक्त बनाने का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आने वाले समय में भी हम उम्मीद करते हैं कि लुत्फल हक जैसे समाजसेवी हमारे इस अभियान से जुड़े रहेंगे

इस दौरान मरीजों को फूड बास्केट के साथ-साथ चावल, तेल, आलू, सोयाबीन, दाल, नमक, हॉर्लिक्स, मसाला आदि दिया गया। लुत्फल हक ने कहा कि टीबी मरीजों को हर सुविधा मिलना चाहिए। ताकि उन्हें बीमारी से लड़ने में ताकत मिले। देश भर में चलाए जा रहे टीबी मुक्त अभियान में सबको बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके और टीबी से देश को मुक्ति मिले। आगे भी मरीजों की सेवा के लिए मैं स्वास्थ्य विभाग के साथ खड़ा रहूंगा।

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज