
एखलाख और ह्रदय ये दो नाम आज पाकुड़ की जनता के बीच सनसनी का विषय बन चुके हैं। सूत्रों की मानें तो ये दोनों जाली एटीएम लॉटरी के काले कारोबार के मास्टरमाइंड हैं, जो वर्षों से प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर इस अवैध धंधे को चला रहे हैं।
रोजाना लाखों की जाली लॉटरी की खपत
डांगापाड़ा चौक, सोनाजोड़ी, पाकुड़ बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में इनका नेटवर्क इतना मजबूत है कि हर दिन हजारों-लाखों की अवैध लॉटरी टिकट बेची जा रही है।
इन धंधेबाजों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है सलीम, पप्पू, दुलाल, रॉकी, गांगुली जैसे नाम शामिल हैं, जो इस नेटवर्क का हिस्सा हैं और हर दिन लाखों की अवैध कमाई से कई करोड़ की संपत्ति खड़ी कर चुके हैं।
लेकिन हैरानी की बात ये है कि…प्रशासन अब तक सिर्फ मूकदर्शक बना हुआ है। जनता पूछ रही है कब होगी इन माफियाओं पर कार्रवाई?
कब रुकेगा गरीबों की कमाई पर डाका?
Author: Jharkhand Nama
News portal



