लिट्टीपाड़ा में आदि कर्मयोगी अभियान पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

लिट्टीपाड़ा में आदि कर्मयोगी अभियान पर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

झारखंड नामा ब्यूरो पाकुड़ :लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों एवं संस्थानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त  मनीष कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान की सफलता सभी विभागों के आपसी समन्वय पर निर्भर करती है। उन्होंने 6 से 20 सितंबर तक आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में जनजातीय ग्रामों की वास्तविक जरूरतों एवं योजनाओं को चयनित करने और 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में उन्हें पारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने तथा विकास की गति को और तेज करने में सहायक होगा

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मास्टर ट्रेनर  संजय कुमार ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य जनजातीय समाज से सांस्कृतिक रूप से जुड़े, सामंजस्यपूर्ण और अभिसरणयुक्त नेतृत्वकर्ताओं का समूह तैयार करना है, जिससे अंतिम पंक्ति तक योजनाओं एवं सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित की जा सके।

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसीदास, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू,महिला पर्यवेक्षिका रागिनी कुमारी और बीपीएम जन्मजय बाउरी ने विभिन्न गतिविधियों, चार्ट पेपर, मूड मेकिंग, प्रेरक वीडियो क्लिप और समूह चर्चा के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया

प्रशिक्षण में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, कृषक मित्र, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया और JSLPS की दीदियाँ सहित बड़ी संख्या में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज