एक पीड़ित की खुशियाँ और उनके सबसे बड़े मददगार के रूप मे खडे हुए -अजहर इस्लाम
बारिश ने घर ढहाया समाजसेवी ने उसे फिर बसाया- ग्रामीण

JHN DESK PAKUR : नगर नवी पंचायत के नवीनगर गांव (बागड़ी पाड़ा) की एक गरीब विधवा महिला, जिसके पति का निधन 10 साल पहले हो चुका था, और जो 6 छोटे-छोटे बच्चों के साथ आसपास भीख माँगकर किसी तरह अपना घर-संसार चला रही थी उसी का आशियाना भारी बारिश में पूरी तरह से ढह गया। ना छत बची, ना सहारा, सिर्फ आँसू और टूटी उम्मीदें थी इसी पल और मुश्किल हालातो मे उनके चेहरे पर खुशियाँ की एक झलक को लेकर उन्हें जिस रब पर भरोसा था वो कहीं नहीं इस धरती पर ही साक्षात् था और यही बात हुई जैसे ही पूर्व एन डी ए प्रत्याशी सह समाजसेवीअजर इस्लाम को इस घटना की जानकारी मिली,उन्होंने उसी दिन उनके घर मौके पर पहुँचा, हालात का जायजा लिया और बिना एक पल गंवाए उसी दिन दो महीने का राशन भी अपने साथ लेकर उस बहन तक पहुँचाया और उन्होंने उसी क्षण संकल्प लिया कि “इस मां और उसके 6 बच्चों के लिए एक सुरक्षित घर बनवाना मेरी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा आज, गर्व से कह सकता हूँ कि वो घर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। अब उनके सिर पर एक मजबूत छत है और जीवन में फिर से एक उम्मीद जगी है।यह सिर्फ ईंट-पत्थर का मकान नहीं है यह इंसानियत की नींव पर खड़ा हुआ भरोसे का घर है न कोई दिखावा, न कोई प्रचार बस एक इंसान का फर्ज जो एक इंसान के लिए निभाया
Author: Jharkhand Nama
News portal



