डायन कहकर प्रताड़ित करने के मामले मे अब तक नहीं हुई प्राथमिकी दर्ज़
हिरनपुर थाना क्षेत्र के पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई थी न्याय की गुहार पर अब तक नहीं हुई प्राथमिकी दर्ज़
न्याय की सीमा सिर्फ गरीबों और मजलूमो तक बड़े घराने इनसे अछूता
कई मिडिया संस्थान के सुलझे हुए समाजसेवीं भी समझौता को दबाब बनाने को उतशाहित
JHN DESK PAKUR हिरनपुर थाना क्षेत्र की पीड़िता ने पाकुड़ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई और इसके बाद भी पुनः पुलिस अधीक्षक महोदया से मिलने की कोशिश मे रही इस बीच हिरनपुर थाना प्रभारी की मुलाक़ात इस पीड़िता से पुलिस अधीक्षक के कार्यालय मे हुई जहाँ से इन्हे लोटा दिया गया और थाना प्रभारी ने कारवाई का भरोसा दिया पर हिरनपुर थाना क्षेत्र के कई कुर्सी तोड़ पत्रकार के बदौलत उक्त पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला और ना ही पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज़ हुई बल्कि माफ़ी और माफ करने का सील सिला कायम रहा है इस मामले की विस्तृत घटनाओ का एक विश्लेषण इस प्रकार है जो पीड़िता का आवेदन मूल आधार है पीड़िता का विषय है डायन कह कर प्रताड़ित करने के संबंध में
पुलिस अधीक्षक महोदया से इस संबधित पत्र पुलिस अधीक्षक महोदया से इस प्रकार वर्णित किया है
महाशय, मे चन्द्रिका देवीस विनय निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं चंद्रिका देवी, पति- राज कुमार साहा,सा०- जबरदाहा, थाना- हिरणपुर, जिला- पाकुड़ (झा०) की निवासी हूँ। उपरोक्त विषय में कहना है कि बॉबी देवी, पति- ओम प्रकाश साहा, सा०- जबरदाहा, थाना- हिरणपुर, जिला-पाकुड़ (झा०), बीते दिनांक:- 01/09/2025, को शाम लगभग 06:00 – 06:30 बजे जब मैं अपने घर पर संध्या दिखा रही थी की तभी अचानक से मेरे घर में घुस गई और गंदे एवं भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मुझे गाली-गलौज करने लगी और मुझे मारने पीटने लगी। मेरे चिल्लाने का आवाज सुन कर आस पास के लोग वहाँ जमा हो गए, और उनसभी लोगों के सामने उक्त बॉबी देवी ने मुझे डायन कह कर अपमानित करने लगी और मुझपर जादू टोना करने का झूठा इल्जाम लगाने लगी, और मेरे घर को अपना घर बताते हुए मुझे जबरदस्ती मेरे ही घर से धक्का मार कर बाहर निकाल दिया और मेरे घर मेंजबरदस्ती ताला मार कर चली गई। ज्ञात हो कि मेरे घर के संबंध में पूर्व में अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ के न्यायालय में एक केस मुन्ना बाउरी बनाम राज कुमार साहा, हुआ था जो की आर० ई०आर० वाद सं0-15/2013-14 से पंजीकृत हुआ था, जिस में न्यायालय के द्वारा 29/ 04/ 2025 को मेरे पति राज कुमार साहा के पक्ष में फैसला दिया गया था, एवं ईर्ष्या पूर्वक मेरे घर को हथियाने के चक्कर में उक्त बॉबी देवी मुझपर डायन होने का घीनोना आरोप लगा रही है।विदित हो कि उक्त बॉबी देवी का पति ओम प्रकाश साहा के विरुद्ध बिहार के बांका जिला के पंजवारा थाना अंतर्गत एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसका पंजीकरण संख्य (Panjwara P.S. Case No. 39/2021) है। जिस में Bihar Prohibition and02/09/25 के आरोपी है इस शिकायत से
सम्बंधित आवश्यक जानकारी हेतु हिरनपुर थाना प्रभारी से सम्पर्क किया गया पर उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया जिनसे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है
Author: Jharkhand Nama
News portal



